उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने कृषि उत्पादन मंडी समिति निरंजनपुर देहरादून के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी के लिए कार्यमुक्त करने के आदेश को चार घंटे में रद्द कर दिया है। बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने विजय प्रसाद की तैनाती निरंजनपुर मंडी समिति में यथावत रखने के आदेश जारी किए हैं। चार घंटे के भीतर बदले आदेश को लेकर चर्चाएं हैं।
सूत्रों की मानें तो यह पद डीएम या एडीएम के पास रहता है। या फिर ये पद आईएएस, आईएफएस या सीनियर पीसीएस को दिया जाता है। थपलियाल की प्रतिनियुक्ति पर पीसीएस लॉबी ने विरोध शुरू कर दिया था। मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक बीएस चलाल ने 30 जुलाई 2024 को मंडी बोर्ड अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद विजय प्रसाद को अनापत्ति देने के आदेश जारी किए थे।
विजय की जगह सचिव पद पर दायित्वों के निर्वहन के लिए मंडी पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार को अधिकृत कर दिया गया था, लेकिन 30 जुलाई 2024 की शाम सिर्फ चार घंटे के भीतर आदेश वापस हो गया। बुधवार को मंडी के प्रबंध निदेशक ने 30 जुलाई 2024 के आदेश को वापस ले लिया है। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि विजय प्रसाद को मंडी समिति निरंजनपुर में सचिव पद पर यथावत बने रहेंगे।