उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित छेनागाड आपदा में लापता हुए नौ में से अभी तक सात व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शनिवार को मलबा और बोल्डरों को हटाने के दौरान पांच शव बरामद हुए हैं, जबकि एक अवशेष (पैर) बरामद हुआ है। अभी तक एक शव की ही पहचान हो पाई है। शुक्रवार को भी मलबा हटाने के दौरान एक शव और एक अवशेष बरामद हुआ था।
बीती 28/29 अगस्त की रात को छेनागाड क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। इस आपदा में नौ लोग लापता हो गए थे। जिनमें चार नेपाल मूल के व्यक्ति भी शामिल थे। घटना के बाद से ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की ओर से लगातार सर्च व रेस्क्यू अभियान चलाकर लापता लोगों की ढूंढखोज की गई। अभी तक सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।



