उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। खनन मामले में काशीपुर क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी करने पहुंची उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की पुलिस टीम को बंधक बना लिया गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में कनिष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि खनन के एक मामले में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने से एक पुलिस टीम दबिश देने काशीपुर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव गई थी। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
मामला बढ़ा तो दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी, जिसमें कनिष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
लगभग महीने भर पहले ठाकुरद्वारा क्षेत्र में भी खनन माफिया ने पुलिस से चार डंपर छुड़वा लिए थे। इस मामले में 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।