जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में ओवर रेटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी छापेमारी
आबकारी अधिकारी पहुंचे मौके पर संबंधित अनुज्ञपि पर 50000 का अर्थदंड लगाया
लंबे समय से मिल रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी की गई।जिलाधिकारी द्वारा भी ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर छापेमारी की गई। यहां पर ओवर रेटिंग सहित कई अनियमिताएं पाई गई।
बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे। साथ में उनके कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब खरीदी। मैक डाउल की बोटल खरीदी। सेल्समैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में डीएम को दी। अभी कई दुकानों पर कार्यवाही जारी है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर की छापेमारी, सभी दुकानों में ओवर रेटिंग एवं अनियमितताएं पाई गई जिन पर कार्रवाई की जा रही है।