उत्तराखण्ड में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मध्यनजर तैयारी को देखते हुए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा की ओर से चार दिसंबर को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है।
उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जाएगा। इस दौरान वे सैनिक सम्मान समारोह रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसभा के लिए स्थान अभी तय नहीं किया गया है। जल्द ही पूरी योजना तैयार कर ली जाएगी। बताया कि पार्टी इस रैली की तैयारी में जुट गई है।