देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ही उत्त्तराखण्ड के नये मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधानमंडल दल की आज हुई बैठक में नये सीएम के नाम पर मुहर लगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में सांय 5 बजे भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू हुई। बैठक में पूर्व सीएम, सांसद, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।
घोषणा होते ही प्रदेश भाजपा मुख्यालय में नये सीएम को पार्टी नेताओं ने बधाई देते हुए फूल माला से लाद दिया। पार्टी मुख्यालय में नये सीएम के नाम को लेकर जिंदाबाद के नारे लगने लगे। अबीर गुलाल, आतिशबाजी व पटाखे फोड़ खुशी का इजहार किया गया।हालांकि, सीएम पद के अन्य दावेदार मायूस नजर आए।
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में प्रह्लाद जोशी, सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, नरेश बंसल, राजलक्ष्मी, तीरथ रावत, अनिल बलूनी,निशंक , विजय बहुगुणा मौजूद रहे।
पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व मीनाक्षी लेखी ने भाजपा कार्यालय जाने से पहले स्थानीय होटल में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, निशंक, सतपाल महाराज, अजय भट्ट समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि दस मार्च को 70 सीटों पर हुई मतगणना में भाजपा ने 47 सीट जीतकर दोबारा सत्ता हासिल कर इतिहास रचा। कांग्रेस ने 19,बसपा ने दो व दो निर्दलीय चुनाव जीते।
दस मार्च के बाद से ही नये सीएम को लेकर देहरादून से लेकर दिल्ली तक दौड़ शुरू हो गई थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने से भाजपा नेतृत्व भी नये नाम पर विचार करने लगा था। इस मौके पर नये सीएम के नाम की घोषणा से पूर्व विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया गया।