Home हमारा उत्तराखण्ड Uttarakhand : 10 आईपीएस अफसरों की डीपीसी के बाद प्रमोशन, बने एडीजी...

Uttarakhand : 10 आईपीएस अफसरों की डीपीसी के बाद प्रमोशन, बने एडीजी एवं डीआईजी

0
1091
Uttarakhand : 10 आईपीएस अफसरों की डीपीसी के बाद प्रमोशन, बने एडीजी एवं डीआईजी

उत्तराखंड शासन में 10 आईपीएस अफसरों की डीपीसी के बाद प्रमोशन किया गया है। इनमें आईजी अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल और वी मुरुगेशन अब अपर पुलिस महानिदेशक यानी एडीजी बन गए हैं। इनके अलावा दो डीआईजी और तीन एसएसपी स्तर के अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं।

गुंज्याल, सिन्हा और मुरुगेशन 1997 बैच के अधिकारी हैं। इनके अलावा 2004 बैच के डीआईजी केवल खुराना और विमला गुंज्याल आईजी बन गए हैं। जबकि, एसएसपी कार्मिक निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंदर जीत सिंह डीआईजी बनाए गए हैं।

एसपी दिलीप सिंह कुंवर और ददन पाल को सेलेक्शन ग्रेड मिला है। उनके कॉलर्स पर बैंड लग जाएगा। बता दें कि आईजी गुंज्याल इंटेलिजेंस, अमित सिन्हा आईजी मॉडर्नाइजेशन और मुरुगेशन आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी देख रहे हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!