Home हमारा उत्तराखण्ड “पिनाक” में बिखरेगा सोनू निगम का जलवा

“पिनाक” में बिखरेगा सोनू निगम का जलवा

0
202

17 मई को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट “पिनाक” में लेंगे हिस्सा


16 मई को नवधारा टेक-फेस्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज होंगे मुख्य अतिथि


अपनी मखमली आवाज़ के जादू से करोड़ों दिलों पर राज़ करने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम देहरादून में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं| देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में सोनू निगम युवा दिलों को धड़काने आयेंगे।


जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था आखिर वो पल आ ही गया| मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में 17  मई से कल्चरल फेस्ट “पिनाक” का आग़ाज़ हो रहा है, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं|90 के दशक से लेकर आज तक सोनू निगम की आवाज़ का जादू चल रहा है और देवभूमि के “पिनाक” में भी वो अपने जादुई बॉलीवुड हिट नंबर्स से सभी के क़दमों को थिरकायेंगे।

17 मई को सोनू निगम नाईट के पश्चात युवाओं के बीच खासे मशहूर इंडियन आयडल फेम विभोर पराशर 18 मई को अपने सुपरहिट चार्ट नंबर्स से “पिनाक” को धमाकेदार बनाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल “पिनाक” में ‘स्रीवल्ली’ फेम मशहूर गायक जावेद अली और उत्तराखंडी गायिका प्रियंका मैहर ने कल्चरल फेस्ट को यादगार बनाया था| इसके अलावा 16 मई को “नवधारा” टेक-फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उपस्थित रहेंगे।

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल ने बताया कि ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट में सोनू निगम और ‘नवधारा’ टेक-फेस्ट में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सम्मिलित हो रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है| उन्होंने बताया कि “नवधारा” में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा अन्य संस्थानों के छात्र विभिन्न वर्किंग मॉडल्स पेश करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, बेसिक साइंसेज, आर्किटेक्चर आदि से जुड़े हुए मॉडल्स शामिल होंगे।

विजेताओं को तीन लाख रुपये तक की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा कोडिंग प्रतियोगिता, ब्रिज बिल्डिंग, जंकयार्ड वार्स, फिनविन, मॉडर्न फार्मिंग, कचरे से उत्पाद विकास जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!