राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर शपथ ग्रहण समारोह एवं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा सभी छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को सत्य निष्ठा से कार्य करने के साथ ही राष्ट्रीय की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने पर बल दिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी गुसाॅईं ने सभी छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
इसके साथ राष्ट्र सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार कगड़ियाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उनके राष्ट्र के प्रति प्रेम , दूरदर्शिता एवं उनके कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा योजना के सभी स्वयंसेवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं साथ ही महाविद्यालय के चीफ प्रोक्टर डॉ ड़ी पी एस भण्डारी ,नमामि गंगे के संयोजक डॉक्टर पी0 सी0 पैन्यूली महाविद्यालय के खेल विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली डॉ बी डी एस नेगी, डॉक्टर सत्येंद्र ढौडियाल डॉक्टर आरती खंडूरी, डॉक्टर हेमलता बिष्ट डॉक्टर नवीन रावत, डॉ जयेन्दर सजवान, डॉ कमलेश पांडे आदि उपस्थित थे