17.9 C
Dehradun
Sunday, October 26, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डरुड़की जेल से फरार शातिर ईनामी अपराधी गिरफ्तार

रुड़की जेल से फरार शातिर ईनामी अपराधी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जाते रहते हैं।

इसी कड़ी में विगत 17 वर्षों से फरार एक ईनामी अपराधी को दिनांक 09.10.2025 को नोएडा एसटीएफ की सूचना पर हरिसिंह उर्फ हरीश (ईनाम 50,000/-) को थाना रूड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जो थाना गंगनहर में पंजीकृत मु०अ०स० 52/08 धारा 223, 224 IPC में विगत 17 वर्षो से वांछित था, जिसमें अभियुक्त हरिसिंह उर्फ हरीश द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2007 में रुड़की में मोबाइल शॉप में चोरी करने पर कुछ दिनों बाद गंगनहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रुड़की जेल भेज दिया था।

कुछ दिनों बाद अभियुक्त हरिसिंह उर्फ हरीश रुड़की जेल की दीवार कूदकर भाग गया था तब से अपना नाम व पहचान छिपाकर पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में रह रहा था। एसटीएफ टीम काफी वर्षों से इनको पकडने के लिए मैनुवल सूचना एकत्र कर रही थी एंव इनको पकडने के लिए कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। उक्त एकत्र की गयी मैनुवल सूचना के आधार पर टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता पायीं।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नामः-
1. हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी जनपद बागपत उत्तर प्रदेश उर्फ भारत भूषण पुत्र मामचंद निवासी डेराबस्सी SAS नगर मोहाली पंजाब
आपराधिक इतिहासः –
1- मु0अ0सं0 389/07 धारा 398, 401आईपीसी थाना रुड़की हरिद्वार।
2- मु0अ0सं0 374/07 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना रुड़की हरिद्वार।
3- मु0अ0सं0 324/07 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना रुड़की हरिद्वार।
4- मु0अ0सं0 390/07 धारा 25आर्म्स एक्ट थाना रुड़की हरिद्वार।
5- मु0अ0सं0 03/08 धारा 2/3गैंगस्टर थाना रुड़की हरिद्वार।
6- मु0अ0सं0 52/08 धारा 223,224आईपीसी थाना गंगनहर हरिद्वार।

एस०टी०एफ० टीम उत्तराखंड एवं एसटीएफ नोएडा उत्तर प्रदेश व गंग नहर पुलिस।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!