11.3 C
Dehradun
Friday, April 19, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डलॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में आये व्यवधान को दूर करने...

लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में आये व्यवधान को दूर करने को मिशन कोशिश कार्यक्रम: पाण्डेय

आज प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने उत्तराखण्ड के राजकीय विद्यालयों में प्रवेश की दर को बढ़ाने हेतु प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा 01 से 15 सितम्बर 2021 तक किये जा रहे ‘प्रदेश प्रवेशोत्सव’ के अंतर्गत उत्कृष्ट सुझावों के निमित्त आज केन्द्रीय स्टूडियो नवोदय विद्यालय तपोवन देहरादून, वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से सीधे संवाद द्वारा ऑनलाइन ‘हम सबका प्रयास, शिक्षा का विकास’ कार्यक्रम’ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में के दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से प्रदेश के विधायक रानीखेत करन मेहरा, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक गंगोलीहाट श्रीमती मीना गंगोला, विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक पिथौरागढ़ श्रीमती चन्द्रा पंत, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत अध्यक्षा नैनीताल बेला तोलिया, जिला पंचायत अध्यक्षा बागेश्वर श्रीमती बसंती देवी, जिला पंचायत अध्यक्षा पिथौरागढ़ श्रीमती दीपिका बोरा, नगर पंचायत अध्यक्षा दिनेशपुर जनपद उधमसिंह नगर श्रीमती सीमा सरकार तथा ब्लॉक प्रमुख, अध्यक्ष नगर पालिका व नगर पंचायत तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ शैक्षिक संवाद किया।

मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में आये व्यवधान और अपूर्णता को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मिशन कोशिश कार्यक्रम और ब्रिज कोर्स कराया जा रहे हैं। जिससे निश्चित ही बच्चे लाभान्वित होंगे।

साथ ही मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि राजकीय विद्यालयों में बच्चों को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश करवाने हेतु सहयोग करें। अपने आसपास सभी को सभी जागरूक करें। प्रदेश सरकार, राज्य में बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी सुविधा, बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्यरत और प्रयासरत है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!