देहरादून हरिद्वार राजमार्ग पर आज दोपहर लाल तप्पड़ स्थित एक लीसा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। दिन-दोपहर अचानक लगी इस आग से कंपनी कर्मचारियों एवं आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर 12:20 बजे के लगभग लाल तप्पड़ स्थित एक लीसा फैक्टरी में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली और लाल तप्पड़ पुलिस चौकी का बल मौके पर पहुंच गया है। दमकल का एक वाहन आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।
लीसा फैक्टरी में अचानक आग लगने से फैक्टरी के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अभी भी फैक्टरी से धुआं व आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। फैक्टरी के आसपास आबादी क्षेत्र है।