चिन्यालीसौड़ स्यांसू मोटर मार्ग पर एक कार बीते शुक्रवार को स्यांसू पुल के पास अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समां गई। हादसे में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मृतक की पहचान शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारखा टिहरी और शीशपाल रावत पुत्र सूरत सिंह रावत उम्र 38 वर्ष निवासी स्यांसू जिला टिहरी के रूप में हुई है। अन्य एक लापता की तलाश जारी है।
शुक्रवार को घटना की सूचना पर राजस्व, धरासू पुलिस के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। रात को लापता लोगों की खोजनबी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया। शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम झील में लापता लोगों की तलाश करती रही। इस दौरान दो शव बरामद हो गए हैं।
——————
उत्तरकाशी जिले की तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत स्यांसू पुल के पास एक कार के अचानक अनियंत्रित होने से वह झील में समा गई। कार में तीन लोग सवार लापता बताए जा रहे हैं।
थाना थरासू से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही एनडीआरएफ, एसडीएआरएफ टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मारूति कार संख्या यूके 09ए-0446 स्यांसू पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर झील में गिर गई, जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोगों में शीशपाल निवासी स्यांसू, सोनू निवासी सुनारगांव, शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारका शामिल हैं।