बीते दो दिनों से उत्तराखण्ड में हो हरी जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के चलते आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। शुक्रवार को आज ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी के पास जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा टूटकर धराशाही हो गया।
पुल के ढहने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बह गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे गिर गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मामले में पुल की जांच के आदेश दिए हैं।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुल के दो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है।