11.3 C
Dehradun
Tuesday, April 23, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता मुख्य परीक्षा: स्क्रूटनी को लेकर दी...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता मुख्य परीक्षा: स्क्रूटनी को लेकर दी यह राहत, जानें

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा ( प्रवक्ता संवर्ग- समूह ‘ ग ) सेवा ( सामान्य एवं महिला शाखा ) परीक्षा -2020 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A – 1 / S – 1 / 2020 दिनांक 09 सितम्बर , 2020 के सापेक्ष दिनाक 21 मार्च , 2021 को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) में सफल घोषित अभ्यर्थियों हेतु विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञप्ति संख्या : 43 / 70 / 01 / डी 0 आर 0 ( मा 0 शि 0 ) / सेवा -1 / 2019-20 दिनांक 20 जुलाई , 2021 एवं आयोग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति संख्या : 45 / 70 / 01 / डी 0 आर 0 ( मा 0 शि 0 ) / सेवा -1 / 2019-20 दिनांक 20 जुलाई . 2021 के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में किये गये दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए सन्निरीक्षा ( स्क्रूटनी ) कार्य हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग , हरिद्वार में उपस्थित होने की सूचना प्रकाशित की गयी थी ।

विज्ञप्ति के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र में तत्समय किये गये दायों एवं शर्तों के अनुरूप वैध शैक्षिक अभिलेख / प्रमाण – पत्र एवं अन्य दारों से संबंधित प्रमाण पत्रों का मूल शैक्षिक एवं अन्य अमिलेखों से मिलान मुख्य परीक्षा के उपरान्त किया जाएगा ।


आयोग के उक्त निर्णय के अनुक्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग , हरिद्वार में दिनांक 09.08.2021 से 08.09.2021 तक अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों के मिलान हेतु निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है ।


इस संबंध में यह भी अवगत कराया जाता है कि स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु विषयवार एवं शाखावार पृथक – पृथक मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा शुल्क , प्राथमिकता ( Preference ) एवं बहुदिव्यांगता श्रेणी के अन्तर्गत विभिन्न उपश्रेणी का ऑनलाइन चिन्हांकन / अंकन हेतु लिंक आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर पूर्व की भांति दिनांक 01.08 2021 से अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया गया है तथा अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन शुल्क की रसीद , प्राथमिकता ( Preference ) एवं बहुदिव्यांगता श्रेणी से संबंधित अंकन के प्रिंटआउट के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र जिसमें अनुक्रमांक अंकित हो , आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर शैक्षणिक / आरक्षण संबंधी समस्त अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति आयोग कार्यालय को प्रेषित की जानी है ।

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा किये जाने की अंतिम तिथि 21.08.2021 एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं शुल्क की रसीद सहित समस्त शैक्षणिक / आरक्षण संबंधी स्वहस्ताक्षरित अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा किये जाने की अंतिम तिथि 01.09.2021 ( सायं 06:00 बजे तक ) निर्धारित की गयी है । विस्तृत विज्ञप्ति हेतु आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in देखें

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2020 की बीते 21 मार्च को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम इसी 7 जुलाई को घोषित किया गया था।
इस स्क्रीनिंग परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए, सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) का कार्य उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में निम्न कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है, जिससे विज्ञापन की शर्तों के अनुसार अभ्यर्थी की अर्हता की जांच की जा सके।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!