79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की शपथ ली।
इस दौरान कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ शंकर रामामूर्ति ने कहा कि स्वतंत्रता ने हमें आगे बढ़ने का अवसर दिया है और छात्रों का कर्तव्य है कि वो उस अवसर को उपलब्धि में बदलें। इस मौके पर कंप्यूटर साइंस छात्रों के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आधारित इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) लैब का उदघाटन किया गया।
गुरूवार को सेलाकुई स्थित जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ शंकर रामामूर्ति ने कहा कि छात्रों को देश की स्वतंत्रता का महत्व समझना चाहिए। लाखों बलिदानों के परिणामस्वरूप आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। इसलिए छात्रों को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
इस मौके पर कुलपति ने कंप्यूटर साइंस विभाग में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स लैब का उदघाटन किया, जहां छात्र और शोधकर्ता माइक्रोकंट्रोलर, सेंसर, कम्युनिकेशन मॉड्यूल और क्लाउड इंटीग्रेशन प्लेटफार्म की मदद से समाधान खोजने और विकसित करने का कार्य कर सकेंगे ताकि डिज़ाइन, निर्माण और परीक्षण के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके। इस दौरान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, डीन, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।