स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस के 143 अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें 16 कार्मिकों को मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा, जिनमें सात को सेवा के आधार पर और नौ को विशिष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। बाकी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क गोल्ड और सिल्वर प्रदान की जाएंगी।
इन्हें भी सेवा के आधार पर और विशिष्ट कार्य के लिए ये सम्मान दिए जाएंगे। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि कार्मिकों के चयन के लिए पहले जिला फिर रेंज और अंत में पुलिस मुख्यालय स्तर पर समितियां बनाई गईं थीं। इनके आधार पर पुलिस के सभी विंग और इकाइयों से कार्मिकों का चुनाव किया गया है।
-रेखा यादव, एसपी पिथौरागढ़
-विजेंद्र शाह, पिथौरागढ़
-विनयता चौहान, एसआई, देहरादून
-अजय कुमार, कांस्टेबल, देहरादून
-गीतम सिंह, हेड कांस्टेबल,
-राकेश राणा, कांस्टेबल, हरिद्वार
-उमेश कुमार, एसआई, ऊधमसिंहनगर
-प्रकाश आर्य, कांस्टेबल, ऊधमसिंहनर
-धनराज सिंह, कांस्टेबल, ऊधमसिंहनगर (मरणोपरांत)
-शुभम सैनी, कांस्टेबल, ऊधमसिंहनगर
-गोविंद सिंह, हेड कांस्टेब, एसटीएफ
-विद्यादत्त जोशी, एसआई, एसटीएफ
-जितेंद्र मेहरा, एसपी ट्रैफिक, हरिद्वार
-विवेक कुमार, डीएसपी
-नताशा सिंह, डीएसपी, हरिद्वार
-कुलदीप पंत, एसआई, रुद्रप्रयाग
-नवनीत सिंह, हेड कांस्टेबल, रुद्रप्रयाग
-प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल, रुद्रप्रयाग
-संजयपुरी, हेड कांस्टेबल, रुद्रप्रयाग
-अर्जुन सिंह, कांस्टेबल, रुद्रप्रयाग
-विनोद सिंह, कांस्टेबल, रुद्रप्रयाग
-अभिनय चौधरी, डीएसपी, पीएचक्यू
-प्रवेज बिष्ट, प्लाटून कमांडर, पीएसी हरिद्वार
-नईम अहमद, एसआई, इंटेलीजेंस
-हेमंत कुकरेती, हेड कांस्टेबल
-प्रवीन रावत, एसआई, टिहरी गढ़वाल
-दीपक रावत, एसआई, टिहरी गढ़वाल
-धर्मपाल सिंह, हेड कांस्टेबल, टिहरी गढ़वाल
-भीम दत्त, हेड कांस्टेबल, टिहरी गढ़वाल
-कांतिराम, एसआई ,उत्तरकाशी
-प्रवीन परमार, हेड कांस्टेबल, उत्तरकाशी
-पूरण सिंह, कांस्टेबल उत्तरकाशी
-प्रवीण सिंह, कांस्टेबल, उत्तरकाशी
-चंदन मर्तोलिया, कांस्टेबल, नैनीताल
-रविकुंवर, लीडिंग फायरमैन
-अर्पण यदुवंशी, कमांडेंट, एसडीआरएफ
-धजवीर सिंह चौहान, कांस्टेबल, एसडीआरएफ
-नवीन प्रसाद, कांस्टेबल, एसडीआरएफ
-दिनेश सिंह, कांस्टेबल, एसडीआरएफ
-त्रेपन सिंह, हेड कांस्टेबल 40वीं वाहिनी पीएसी
-मनोज शर्मा, एएसआई ,40वीं वाहिनी पीएसी
-कृपाराम चौहान, हेड कांस्टेबल 40वीं वाहिनी पीएसी
-कमल कुमार पाठक, इंस्पेक्टर एलआईयू हल्द्वानी
-आदित्य रावत, एसआई इंटेलीजेंस, देहरादून
-सचिन चौधरी, कांस्टेबल, इंटेलीजेंस
-शादाब अहमद, एलआईयू देहरादून
-राकेश कुमार, इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस, राजभवन सुरक्षा
-आनंद प्रकाश बडोनी, एसआई इंटेलीजेंस राजभवन सुरक्षा
-मनोज रावत, इंस्पेक्टर, उत्तराखंड सदन नई दिल्ली
-निहारिक तोमर, एसपी क्राइम, ऊधमसिंहनगर
-गोविंद सिंह नेगी, कांस्टेबल पिथौरागढ़
-धीरज देवराड़ी,हेड कांस्टेबल एसटीएफ
-कमल किशोर जसोला, एएसपी पुलिस मुख्यालय
-कुलबीर सिंह हेड कांस्टेबल पुलिस मुख्यालय
-भाग चंद्र, हेड कांस्टेबल, पुलिस मुख्यालय
-गब्बर सिंह, हेड कांस्टेबल, आईआरबी द्वितीय
-जावेद अली, हेड कांस्टेबल, सीआईडी
-विजय राणा हेड कांस्टेबल, हरिद्वार
डीजीपी डिस्क गोल्ड-लाल सिंह, अपर गुल्मनायक 31वीं वाहिनी पीएसी
-ममता खाती, कांस्टेबल, अल्मोड़ा
-मंजू गोस्वामी, कांस्टेबल अल्मोड़ा
-नितेश सिंह, कांस्टेबल 40वीं वाहिनी पीएसी
डीजीपी डिस्क, सिल्वर
-शेर सिंह बोहरा, एएसआई,ऊधमसिंहनगर
-शैलेंद्र, हेड कांस्टेबल, देहरादून
-विरेंद्र पांडेय कांस्टेबल, ऊधमसिंहनगर
-लवीश कुंवर, हेड कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल
-शुभम, कांस्टेबल आईआरबी द्वितीय
-ज्योति वर्मा, कांस्टेबल, बागेश्वर