22.5 C
Dehradun
Monday, August 25, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन डीएम को जारी हुए यह...
spot_img

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन डीएम को जारी हुए यह निर्देश

देहरादून: राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) देहरादून ने 24 और 25 अगस्त के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के पूर्वानुमान के आधार पर जारी इस ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी निर्देशों के अनुसार 24 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गर्जन, बिजली चमकने और अति तीव्र वर्षा के दौर की संभावना है।

25 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है।

निर्देश व सावधानियां

प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरती जाए और आवागमन पर नियंत्रण रखा जाए।

किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर सूचनाएं तत्काल साझा की जाएं।

सभी विभागीय नोडल अधिकारी और आपदा प्रबंधन अधिकारी हाई अलर्ट पर रहें।

राजमार्ग या ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध होने पर तुरंत खोलने की व्यवस्था की जाए।

स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस चौकियां और थाने आपदा उपकरणों के साथ हाई अलर्ट पर रहेंगे।

अधिकारियों-कर्मचारियों को मोबाइल फोन हर समय चालू रखने होंगे।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

धराली और हर्षिल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

जिला सूचना अधिकारी चेतावनी को आमजन तक टीवी, रेडियो और प्रिंट मीडिया के माध्यम से पहुंचाएंगे।

भारी वर्षा व भूस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!