क्षेत्रीय जनता ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया, कहा कि मंत्री के अथक प्रयासों से मिली स्वीकृति
ऋषिकेश। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकासखंड में गजा डांडा की पहाड़ियों में स्थित घंटाकर्ण धाम मंदिर में श्रद्धालु वाहनों की सुविधा से जा सकेंगे। स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अथक प्रयासों से इस मार्ग के निर्माण हेतु शासन की ओर से स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस पर क्षेत्र की जनता के मंत्री का आभार जताया है।
गौरतलब है कठिन पहाड़ियों एवं दुर्गम रास्तों से होकर श्रद्धालु घंटाकर्ण धाम के लिए जाते हैं। मगर अब श्रद्धालु गजा पसरखेत होते हुए गोतांचली तक वाहनों से जा सकेंगे। बीते दिन शुक्रवार को घंटाकर्ण धाम के मार्ग निर्माण की स्वीकृति शासन की ओर से प्रदान की जा चुकी है। इसकी अंतर्गत एक करोड़ 76 लाख 47 हजार रुपए की लागत से दो किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग निर्माण किया जाना है।
इस पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती एवं नरेंद्र नगर मंडी अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया है। कहां की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में नरेंद्र नगर विधानसभा लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।