आबकारी विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन
की आज कार्यकारिणी गठन हेतु अपर निदेशक हरिद्वार में बैठक आहूत की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पवन कुमार और महामंत्री नीरज कुमार को चुना गया।
इसके अलावा अन्य पदों पर कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना, उपाध्यक्ष विपिन बंगलवाल, विधि सलाहकार सुनील कुमार, प्रचार-प्रसार मंत्री अनिल ध्यानी, संगठन मंत्री सोहन सिंह, संयुक्त सचिव अरुण कुमार, प्रांतीय सचिव ए.पी.पी. रतूड़ी तथा संरक्षक सय्यद वसी रजा जाफरी को चुना गया।
इसके बाद मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया गया कि विभिन्न जनपदों में आबकारी निरीक्षकों के पदों पर पदोन्नति कोटे को शत-प्रतिशत 20 प्रतिशत रखा जाये। व्यावसायिक की स्थिति में एसोसिएशन द्वारा शासन स्तर पर पत्र प्रेषित किया जाये। कार्मिक विभाग के अधिवर्ष 34 प्रतिशत कोटे के सम्बन्ध में प्रचलित शासनादेश संशोधन हेतु पत्र प्रेषित किया जाये, ताकि विभागीय कार्मिकों का 34 प्रतिशत कोटा सुनिश्चित हो सके।
विभाग में रिक्त चल रहे लिपिक संवर्ग के 10 पदों पर शीघ्र नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने हेतु एवं शेष रिक्त पदों के 50 प्रतिशत को शीघ्रातिशीघ्र भरे जाने का शासन स्तर पर अनुरोध किया जाये।
विभाग का प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी का डिटेल आर्डर (कम्प्लीट) का पत्र पदाधिकारियों की उपस्थिति के सम्बन्ध में शासन स्तर पर प्रेषित किया जाये। उच्च श्रेणी से कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति के चयन परिणाम को तत्काल प्रकाशित किया जाये।