उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने नवोदय विद्यालय तपोवन देहरादून से वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से प्रदेश के सभी 13 जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षा अधिकारियों एवं अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की।
शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने उक्त बैठक में प्रमुख रूप से आगामी 1 सितंबर से 14 सितंबर 2021 तक विभाग में चलने वाले प्रदेशोत्सव कार्यक्रम, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्यापकों की वर्तमान स्थिति, प्रधानाचार्यों की स्थिति, समस्त विद्यालयों में नवीन प्रवेश की स्थिति, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल पंजीकृत छात्र व नवीन प्रवेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली और अधिकारीयों को जरूरी निर्देश दिए।
श्री पाण्डेय ने बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के फीडर स्कूलों में कुल पंजीकरण व नवीन प्रवेश की स्थिति, डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की आवंटित धनराशि से विद्यार्थियों के पास पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता की स्थिति, कक्षा 9 से व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत 8 ट्रेड्स मैं नामांकन की स्थिति तथा प्रधानाध्यापक शैक्षिक मूल उन्नयन पर चर्चा कर अधिकारीयों को जरूरी निर्देश दिए।