चम्बा। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चंबा पदम सिंह नेगी सहित दर्जनों लोगों ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी पर भरोसा जताते हुए आज पार्टी में शामिल हो गए।
बुधवार को चंबा में चंबा ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पदम सिंह नेगी, प्रधान दिखोलगांव हरीश भारती,शुशीला थपलियाल, सुषमा थपलियाल,मौहमद रफीक,पिंगल दास, मनोज थपलियाल,उतम दास, सोहनलाल थपलियाल, बिजेंद्र थपलियाल, रामदयाल थपलियाल,दीन मौहम्मद,मौहमद रसीद,मौहमद यामीन,दीन मौहम्मद,आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश धनै ने कहा कि टिहरी विधानसभा का हरेएक कार्यकर्ता दिनेश धनै है। इस पर किसी भी कार्यकर्ता को संकोच करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आज से ही आगामी चुनाव के लिए कमर कसनी होगी।
कहा कि राष्ट्रीय पार्टीयां बड़े चेहरों को लेकर जनता के बीच आयेंगी। और झूठे लोभ लुभावने वादे करेंगे, अगर इनकी मनसा हकीकत में जनता के हित में होती तो इन पांच वर्षों में टिहरी विधानसभा में नया आयाम स्थापित करती। लेकिन राष्ट्रीय पार्टीयों ने केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए पहाड़ के लोगों को हमेशा छला है।इन पांच वर्षों में जनता ने इनके बहरूपिया रूप को भली भांति देख लिया है ।
आने वाले आगामी चुनाव में बेरोजगार युवा व ब्यापारी एवं आम आदमी अपना मन टिहरी विधानसभा में उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रति बना चुके हैं ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रागिनी भट्ट, निर्मला बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य यलमा सजवांण,देव सिंह पुण्डीर, संजय रावत, बलबीर पुण्डीर,पूर्ण चंद रमोला, दिनेश उनियाल, विनोद डबराल,दौलत मखलोगा, अनीता थपलियाल, अनीता भंण्डारी, संजय बहुगुणा,पदम गुसाईं, कृष्णा ममगांई,सूर्यमणी भट्ट, आचार्य संजय उनियाल, ममता रावत, रविन्द्र रावत, जसपाल रावत, यशपाल पंवार, अमित रतूड़ी, प्रकाश राणा, अरविंद मखलोगा,गबर पुण्डीर आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।