उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस और महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। इस संबंध में निगम प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिया।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार सभी नियमित कर्मचारियों को एक जुलाई 2025 से तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया। इसके तहत अब कर्मचारियों व अधिकारियों को 55 के बजाय 58 प्रतिशत राशि महंगाई भत्ते के ताैर पर दी जाएगी।
दूसरी ओर नियमित कर्मचारियों को नियमानुसार 7000 रुपये तक का दिवाली बोनस दिया जाएगा। वहीं, यूपीसीएल के उपनल, सेल्फ हेल्प ग्रुप कर्मचारियों को 5000 रुपये का एकमुश्त दिवाली बोनस मिलेगा। इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।



