राजधानी में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन तेज रफ्तार कार चालक राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। आज देहरादून के राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार सेडान कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 की मौत हो गई और 2 घायल हुए है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार मसूरी से आ रही थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की पहचान करने में जुटी है।
देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार सेडान कार ने राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
चश्मदीदों के मुताबिक कार मसूरी से देहरादून की तरफ से आ रही थी और तेज रफ्तार में थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।