पिछले कुछ समय से प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगा है वहीं, अब राज्य के पहाड़ी जिलों में फिर से नये मामले सामने आने पर आम लोगों में कोरोना महामारी को लेकर दहशत का माहौल है।
आज सोमवार को चमोली जिले के जोशीमठ में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। इसके बाद से क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के सीमांत विकासखण्ड जोशीमठ में सोमवार को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि उक्त मरीज पांडुकेश्वर में चल रहे ऑल वेदर रोड के काम पर तैनात है और वहां पर मजदूरी का कार्य करता है। जोशीमठ से उक्त रोगी को जिला चिकित्यालय गोपेश्वर रेफर किया गया है।