मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और उनके आश्रितों के खातों में करीब 25 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किए जाने के बाद यह धनराशि भेजी गई।
इस मौके पर सीएम श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के संकल्प “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को साकार करने की दिशा में यह कदम श्रमिक वर्ग के सशक्तिकरण का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक श्रमिक और उसके परिवार को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक संबल से जोड़ा जाए। श्रमिक वर्ग प्रदेश के विकास की रीढ़ है और हमारी सरकार श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग को जहां एक ओर श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करना होगा, वहीं उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा ताकि श्रमिकों को निरंतर सुलभता से रोजगार प्राप्त होता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्या का निस्तारण तत्काल किया जा सके।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, केके. गुप्ता, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।