18.2 C
Dehradun
Monday, December 2, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डअल्मोड़ासीएम धामी अल्मोड़ा में, घोषणाओं की लगाई झड़ी, करोड़ों की योजनाओ का...

सीएम धामी अल्मोड़ा में, घोषणाओं की लगाई झड़ी, करोड़ों की योजनाओ का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा पहुॅचकर रैमजे इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रघुनाथ सिटी माल से शिखर तिराहे तक कार द्वारा व उसके बाद शिखर तिराहे से रैमजे इण्टर कालेज तक पैदल चलकर स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

रैमजे इण्टर कालेज में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा आगमन पर उन्हें अपार जनसमूह देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। प्रदेश में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। जनता की सुनवाई के लिए तहसील दिवस व अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठककर समस्यायें सुनने के निर्देश दिये है।   

प्रदेश सरकार युवाओं के लिए 22 से 24 हजार पदो पर भर्ती निकाली है जिसे समय से पूरा करना लक्ष्य है। कोरोना काल के चलते सरकारी सेवा में अधिकतम आयु पार करने वाले युवकों हेतु एक साल बढाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे युवा जो संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्री परीक्षा पास करते है उन्हें सरकार की ओर से 50 हजार रू0 की सहायता दी जायेगी।

कोरोना के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे पर्यटन व्यवसाय व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ की धनराशि बतौर राहत पैकेज के रूप में जारी की गयी है। आजीविका क्षेत्र से जुड़े स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों समेत कलस्टर के आधार पर आजीविका चलाने वालो के लिए 119 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है। कोविड से अपने माता-पिता खोने वाले बच्चों के भरण-पोषण वात्सल्य योजना के अन्तर्गत किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि खेलों में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल नीति बनायी गयी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोल्डन कार्डों में आ रही दिक्कतों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा।

सीएम द्वारा अल्मोड़ा हेतु की गई महत्वपूर्ण घोषणायें

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अल्मोड़ा जनपद हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणायें भी की गई। इन घोषणाओं में पाण्डेखोला स्थित जजी, विकासभवन तथा निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाना, बेस-बेतालेश्वर मोटर मार्ग से विकास भवन तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में दस्तावेज लेखकों हेतु शैड, अधिवक्ताओं के बैठने हेतु चैम्बर, कैन्टीन आदि जन सुविधाओं का विकास किया जायेगा, अल्मोड़ा गैस गोदाम के पास अपर माल रोड एवं लोअर माल रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण किया जायेगा।

अल्मोड़ा बाजार में विद्युत, टेलीफोन एवं अन्य समस्त झूलते तारों को भूमिगत किया जायेगा, धौलछीना में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा, कोसी से हवालबाग में एग्रो प्रोसेसिंग ग्रोथ सेन्टर को जोड़ने वाली सड़क, कैफे निर्माण एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा, कसारदेवी क्षेत्र स्थित डीनापानी में आपदा प्रबन्धन विभाग के स्वामित्व की भूमि पर आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षणों हेतु उच्च स्तरीय रीजनल ट्रेनिंग सेन्टर बनाया जायेगा, स्यालीधार/पाण्डेखोला में राजस्व विभाग की आवासीय कालोनी का निर्माण, उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा शहर में सीवर लाईन का निर्माण किया जायेगा।

ताकुला मण्डल में पॉलीटैक्नीक में सिविल और फार्मेसी ट्रेड खोला जायेगा, ताकुला मण्डल में सुअररोधक ताड़बाड़ का कार्य किया जायेगा, ग्राम सुनोली में स्व0 सोबन सिंह जीना के जन्मोत्सव पर होने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया, सोमेश्वर आईटीआई को स्व0 प्रयाग दत्त जोशी के नाम पर किया जायेगा, सोमेश्वर विधानसभा में 10 हैण्डपम्प लगाये जायेंगे, त्रिवेणी घाट का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, लकड़ी टाल का स्थानान्तरण सोमेश्वर बाजार से घाट में किया जायेगा, सोमेश्वर सोमनाथ मन्दिर का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, बयालाखलसा बद्रीनाथ मन्दिर के कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत की जायेगी, चनौदा शहीद दिवस को राजकीय मेला घोषित किया जायेगा।

हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में भवन का निर्माण किया जायेगा, राजकीय इण्टर कालेज भगतोला में कक्षा कक्ष का निर्माण किया जायेगा, स्वतन्तत्रा संग्राम सेनानी नारायण सिंह नयाल की मूर्ति स्थापना एवं स्मारक का निर्माण किया जायेगा, जवाहर सिहं बिष्ट की मूर्ति एवं स्मारक का निर्माण किया जायेगा, ग्राम कयाला में शहीद कैलाश सिंह रौतेला मार्ग का चौड़ीकरण व विस्तारीकरण किया जायेगा, मण्डल स्याहीदेवी में हैण्डपम्प लगाये जायेंगे, शीतलाखेत इण्टर कालेज के कक्षा कक्षों की मरम्मत कार्य किया जायेगा, अल्मोड़ा-ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग में ग्वालाकोट से चुडलेख तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, राम मन्दिर से ग्राम पंचायत गुड़काण्डे तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, राजकीय इण्टर कालेज सिरखेत का नाम विकास पुरूष नित्यानन्द काण्डपाल के नाम किया जायेगा।

मलियाल गॉव में कुमोड़ी मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, राजकीय इण्टर कालेज श्रीखेत में खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा, सुनियालीकोट-मटिला मोटर मार्ग गड़स्यारी तक जीप मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, मोटर मार्ग से नौगॉव जूनियर हाईस्कूल तक जीप लिंग मार्ग का निर्माण किया जायेगा, डूंगा से राजकीय इण्टर कालेज भधौरी तक तक सीसी कंक्रीट मार्ग बनाया जायेगा, चौबटिया-कुनेलाखेत मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, मण्डल ताकुला में हैण्डपम्प लगाये जायेंगे।

प्राथमिक विद्यालय दुमड़नाथ में चाहरदीवारी का निर्माण किया जायेगा, दुग्ध प्रोत्साहन धनराशि यहॉ पर अवमुक्त की जायेगी, राजकीय इण्टर कालेज सलत का नाम शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा के नाम पर किया जायेगा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उच्चीकृत किया जायेगा।

जागेश्वर धाम में मोक्षदा हरित शवदाह प्रणाली तथा एस0टी0पी0 व सिवरेज लाईन का निर्माण किया जायेगा, जागेश्वर में आरतोला से फुलई जागेश्वर, मन्तोला, गोठ्यूड़ा, भगरतोला, चमुवा, नैनी आदि ग्रामों हेतु बाईपास का निर्माण किया जायेगा, जागेश्वर धाम में मुख्य प्रवेश द्वार आरतोला का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा तथा आरतोला से जागेश्वर मोटर मार्ग में स्थित पौराणिक मन्दिरों, गुफाओं, ब्रहमकुण्ड एवं रैनबसेरे का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, महतगॉव से हवालबाग को जोड़ने हेतु पुल का निर्माण किया जायेगा, लखुडियार चित्रित शैलाश्रय ग्राम दिंगोली अल्मोड़ा का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जायेगा, पातालदेवी मंदिर, ग्राम शैल का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

त्रिनेत्रेश्वर एकादश रूद्र महादेव मन्दिर एवं नौदेवल मंदिर समूह ग्राम बमनस्वाल का जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा, पातालदेवी मंदिर ग्राम शैल का जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा, तहसील जैंती अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुमाल्सों के तोक खड़ियानौली में लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण किया जायेगा, चायखान-थुवासिमल मोटर मार्ग के किमी0 10 से निरई ग्राम पंचायत तक 02 किमी0 सड़क का डामरीकरण एवं अन्य कार्य किया जायेगा, चलमोड़ी गाड़ा से नया सिरकोट तक 05 किमी0 मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा।

मरचूला में एडवेंचर र्स्पोटस सेन्टर एवं गैस्ट हाउस का निर्माण, शीतलाखेत एवं इसके आस-पास के क्षेत्र को सेब उत्पादक पट्टी के रूप में विकसित किया जायेगा तथा यहॉ उद्यान विभाग की भूमि पर अवस्थापना विकास सम्बन्धी कार्य कराये जायेंगे, विकासखण्ड चौखुटिया में भगवान भैरवनाथ मन्दिर लावागढ़ी भैरव मंदिर पाण्डुवाखाल को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, चौखुटिया में मॉ नन्दादेवी मन्दिर जाबर, कोट्यूड़ाताल को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, द्वाराहाट में स्याल्दे बिखोती मेले को राजकीय मेला घोषित किया जायेगा।

द्वाराहाट इण्टर कालेज द्वाराहाट में भवनों की मरम्मत एवं मुख्य भवन का जीर्णोद्धार का कार्य किया जायेगा, आदर्श इण्टर कालेज सुरईखेत में भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा, नौलाकोट से बगड़गॉव की ओर गगास नदी पर पैदल झूला पुल का निर्माण, नौबाड़ नैथना देवी मन्दिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, द्वाराहाट पेयजल योजना फेज-2 का निर्माण कार्य किया जायेगा, बिन्ता भतौरा उदेपुर तक 10 किमी0 लिंक मोटर मार्ग का सेतु सहित निर्माण किया जायेगा, वि0ख0 चौखुटिया में कुथलाड नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किया जायेगा।

भूमिया मन्दिर मासी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, वि0ख0 चौखुटिया में खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा, दूरागिरी मन्दिर के समीप अत्याधुनिक सर्वाजनिक सुलभ शौचालय एवं सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा, विधानसभा द्वाराहाट के अन्तर्गत दुर्गम क्षेत्रों (जालली, तड़ागताल, दूनागिरी, जौरासी) में उत्तम श्रेणी के मोबाईल टावरों की स्थापना की जायेगी, चौखुटिया में मासी में राम पादुका पर रामगंगा नदी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का निर्माण किया जायेगा, विधानसभा द्वाराहाट के अन्तर्गत गजार के बजोरगाड़ में स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा, बग्वालीपोखर में रामलीला मैदान का विस्तारीकरण, चाहरदीवारी व मंच का निर्माण किया जायेगा।

विकासखण्ड हवालबाग के साई मंदिर से धार की तूनी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य किया जायेगा, अल्मोड़ा में एक बड़ी पार्किंक के लिए स्वीकृति आदेश जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा, विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर धौलछीना में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिला का सुदृढ़ीकरण किय जायेगा, उप तहसील मछोड़ को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जायेगा, सल्ट के इनोला से न्यूमा तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, मौलेखाल बाजार में पार्किंग का निर्माण किया जायेगा, मठखाली, कालिका मन्दिर तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, राजकीय इण्टर कालेज मछोड़ में खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा।

खुसियाथल में खैल मैदान का निर्माण किया जायेगा। द्वाराहाट इण्टर कालेज में भवनों का जीर्णोद्धार व मुख्य द्वार का निर्माण किया जायेगा, आदर्श इण्टर कालेज सुरईखेत में भवनों का निर्माण किया जायेगा, चलमोड़ी-सीराकोट मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में अल्मोड़ा को भी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा जिसके लिए प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भटट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। बीआरओ द्वारा हमारी सीमाओं तक बेहतर सड़क सुविधा दी गयी है। इसके अलावा हमारे सैनिक सीमाओं में बेहतर चौकसी कर रहे है। प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए भविष्य में यहॉ पर कई कार्य किये जाने है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के मार्ग निर्देशन में कई योजनायें चल रही है साथ ही विभाग द्वारा भी प्रदेश के हित में महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन चल रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है व जो कार्य वर्ष 2017 से पूर्व रूक गये थे उन्हें वर्तमान सरकार पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विकास की सारी सम्भावनायें धरातल पर उतर रही है जिससे लोग आशान्वित है।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान, जनपद प्रभारी मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक द्वाराहाट श्री महेश नेगी, विधायक सल्ट श्री महेश जीना, डीआईजी श्री नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी वन्दना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के अलावा अपार जन समूह उपस्थित रहा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान आज पाण्डेखोला स्थित नये कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण किया। पाण्डेखोला स्थित नवीन कलेक्ट्रेट में कोषागार, जिला शासकीय अधिवक्ता कार्यालय, अभियोजन कार्यालय, आबकारी कार्यालय व अन्य पटलों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे सभी पटल यहॉ शिफ्ट हो जायेंगे। इस दौरान हुए सूक्ष्म कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा कई लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व सहायता राशि के चैक वितरित किये। जिनमें पीएमइजीपी योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थी व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।

समाज कल्याण विभाग द्वारा दिये जाने वाले 05 दिव्यांग जन लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। इसके अलावा 05 लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व 05 लाभार्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा कोविड के कारण हुए आर्थिक नुकसान हेतु दिये जाने वाली सहायता राशि दो हजार रू0 की प्रथम किश्त के रूप में प्रदान की गई। इस अवसर पर उन्होंने कुल 29894.89 लाख रू0 की योजनओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें 18097.83 लाख रू0 की योजनाओं का लोकार्पण एवं 11797.06 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास किया।

लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण किया उसमें देवलीखान ग्राम समूह (पम्पिंग) पेयजल योजना लागत 2012.53 लाख रू0, नन्दादेवी मंदिर के गीता भवन का पुर्ननिर्माण संरक्षण/रखरखाव लागत 69.11 लाख रू0, डाल लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण (जिला योजना) लागत 97.96 लाख रू0, सुपईखान से बमनतिलाड़ी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 464.67, सुपईखान से बमनतिलाड़ी के कि0मी0 06 पर 24 मी0 स्पान स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण लागत 99.24 लाख रू0, दलबैंड से नैनी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य स्टेज-2 लागत 258.63 लाख रू0 है। भिकियासैंण में जल संर्वद्धन/जल संरक्षण मद में सौगड़ गधेरे पर वियर-निर्माण की योजना लागत 206.88 लाख रू0, तहसील स्याल्दे सड़क मार्ग के डामरीकरण का कार्य (चचरोटी-स्याल्दे-भाकुड़ा) लागत 360.38 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज भण्डारखोला में पुस्ताकालय कक्ष, विज्ञान, प्रयोगशाला कक्ष, एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत 84.150 लाख रू0, रा0इ0का0 मानिला का जीर्णोद्धार लागत 99.690 लाख रू0, इन्हलू भटूली लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण लागत 173.02 लाख रू0 है।

तोली से मैचून तक लिंक मार्ग का निर्माण लागत 92.66 लाख रू0, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धारखोल लमगड़ा का निर्माण कार्य लागत 52.17 लाख रू0, रा0उ0मा0वि0 छतोला बलमा का निर्माण लागत 38.35 लाख रू0, जागेश्वर के अन्तर्गत खोला मोटर मार्ग से बर्तोली मोटर मार्ग का निर्माण 227.93 लाख रू0, जैंती पीपली से सेल्टाचापड़ मोटर मार्ग लागत 432.64 लाख रू0, तलेड़ बैंड से बिरखोला भैसारी मल्ली मोटर मार्ग का निर्माण लागत 520.68 लाख रू0, मोरनौला-जैंती मोटर मार्ग किमी0 21 से चौकुना मोटर मार्ग का निर्माण लागत 783.81 लाख रू0, पशु चिकित्सालय में अनावसीय भवन का निर्माण लागत 20.47 लाख रू0 नाबार्ड मद के अन्तर्गत काकड़ीघाट से सिरौता नदी तक बाढ़ सुरक्षा योजना लागत 245.33 लाख रू0, ताकुला में 33/11 के0वी0 उप संस्थान का निर्माण लागत 472.06 लाख रू0, रानीखेत प्राथमिक विद्यालय टानारैली में कक्षा-कक्षा का निर्माण लागत 35.22 लाख रू0, रा0उ0मा0वि0 सौनी में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत 30.30 लाख रू0, रा0उ0मा0वि0 सिरमोली में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत 30.30 लाख रू0, ग्राम खत्याड़ी में ग्राम सिंगोली से रीठा महादेव तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य लागत 281.00 लाख रू0, रा0उ0मा0वि0 सोनी में कक्षा-कक्षा एवं शौचालय खण्ड के निर्माण कार्य लागत 21.660 लाख रू0, चमड़खान ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1758.20 लाख रू0, चिनियानौला ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 2040.11 लाख रू0, सीएचसी द्वाराहाट में चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रान्जिट होस्टल का निर्माण लागत 242.270 लाख रू0, सीएचसी चौखुटिया में चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रान्जिट होस्टल का निर्माण लागत 242.110 लाख रू0, चौखुटिया में ग्राम गंगा बायी नगर का पुनरोद्धार की योजना लागत 296.27 लाख रू0, मनसादेवी मन्दिर का सौन्दर्यकरण लागत 49.540 लाख रू0, रामपुर भनोटिया ग्राम समूह पपिम्ग योजना लागत 762.05 लाख रू0, धौलछीना से कांचुला मोटर मार्ग स्टेज-2 लम्बाई 5.650 किमी0 लागत 33.90 लाख रू0, नये कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण लागत 3623.32 लाख रू0, रा0इ0का0 मानिला का जीर्णोद्धार लागत 99.690 लाख रू0, भागादेवली से विनायक मेरगॉव मोटर मार्ग स्टेज-2 लम्बाई 6.900 लाख रू0, देवलीखान ग्राम समूह पेयजल योजना लागत 2012.53 लाख रू0, चौबटिया कुनलाखेत बमस्यू मोटर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य लागत 233.36 लाख रू0, जाल से लखनारी मोटर मार्ग स्टेज 2 लागत 255.52 लाख रू0, भिकियासैंण में जल संर्वद्धन/ जल संरक्षण मद में सौगड़ गधेरे पर वियर निर्माण की योजना लागत 206.88 लाख रू0, अल्मोड़ा मेडिकल कालेज पेयजल योजना लागत 1090.62 लाख रू0, अल्मोड़ा जलोत्सारण योजना लागत 2515.56 लाख रू0, राजकीय पशु चिकित्सालय कफड़खान में चारा बैंक निर्माण लागत 13.430 लाख रू0, केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में 02 कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 39.220 लाख रू0, सराईखेत में मिनी स्टेडियम का निर्माण लागत 99.23 लाख रू0, अल्मोड़ा पनार मोटर मार्ग के किमी0 38 सेघुरकुना मोटर मार्ग लागत 401.79 लाख रू0, अल्मोड़ा-शहरफाटक-चायखान-रणाऊ मोटर मार्ग लागत 508.74 लाख रू0, रा0उ0प्रा0वि0 बधाण का निर्माण लागत 28.15 लाख रू0, ताकुला के अयारपानी में हैल्थ वेलनैस सेन्टर का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0। ताकुला के गणनाथ में हैल्थ वेलनेस सेन्टर का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0, कोट्यूड़ा में हैल्थ वैलनेस सेन्टर का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0, सुनोली में हैल्थ वेलनेस का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0 लोद में हैल्थ वेलनेस का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सोमेश्वर में 6 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास लागत 177.90 लाख रू0, रमेला, डूगरी और उतरौड़ा में गूल, सिंचाई टैंक का निर्माण लागत 35.37 लाख रू0, दौलाघट में मिनी स्टेडियम का निर्माण लागत 62.92 लाख रू0, कठपुड़िया-बंगसर मोटर मार्ग का निर्माण लागत 105.00 लाख रू0, चिलियानौला के कार्यालय भवन का निर्माण लागत 197.92 लाख रू0, रानीखेत में तहसील के क्षतिग्रस्त आवास एवं कान्फ्रेस हॉल निर्माण है लागत 414.08 लाख रू0, जी0जी0आई0सी0 द्वाराहाट में मल्टी परपस हॉल का निर्माण लागत 120.76 लाख रू0, नगर पंचायत द्वाराहाट में टैक्सी स्टैण्ड का निर्माण लागत 104.74 लाख रू0, रा0इ0का0 चौखुटिया में प्रयोगशाला निर्माण लागत 55.00 लाख रू0 है।

शिलान्यास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें दामूधारा से सरसों तक लिंक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 50.01 लाख रू0, कठपुड़िया-बंगसर मोटर मार्ग लागत 105.00 लाख रू0, द्वारसों-काकड़ीघाट मोटर मार्ग से टूरकोटा ग्राम तक मार्ग का निर्माण लागत 105.00 लाख रू0, ज्योली-बसर-खूॅट मोटर मार्ग में निर्माणाधीन कार्यों से बसगॉव-दड़माड़ मोटर मार्ग का निर्माण लागत 69.93 लाख रू0, ज्योली-बसर-खूॅट मोटर मार्ग के किमी0 2 में 18 किमी0 स्पान सिंगल लेन सेतु का निर्माण लागत 166.26 लाख रू0, पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराना लागत 17.00 लाख रू0, अल्मोड़ा में पर्यटकों के सूचनार्थ/मार्गदर्शन हेतु साईनेजों का निर्माण लागत 15.00 लाख रू0, लघुउडियार संरक्षण कार्य लागत 40.00 लाख रू0, अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों पर म्यूरल्सों का निर्माण लागत 15.00 लाख रू0, रानी महल का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार लागत 17.50 लाख रू0, कोसी बैराज में सहासिक गतिविधियों/साईनेज डेवलेप्मेंट लागत 20.00 लाख रू0, स्याहीदेवी मन्दिर में व्यू पाइंट व मचान का निर्माण लागत 15.00 लाख रू0, जसुलीदेवी धर्मशाला कटारमल का जीर्णोद्वार लागत 10.00 लाख रू0, प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र टाईप ए कनारीछीना का भवन निर्माण कार्य लागत 196.58 लाख रू0, सीएमओ कार्यालय परिसर में दवा गोदाम का भवन निर्माण लागत 240.89 लाख रू0, रा0इ0का0 कमलेश्वर में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत 40.91 लाख रू0, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र हवालबाग का निर्माण कार्य लागत 8.50 लाख रू0, होटल मैनेजमेंट संस्थान का सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकरण लागत 62.05 लाख रू0, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गधोली में भवन निर्माण कार्य लागत 27.55 लाख रू0, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफलकोट में भवन निर्माण कार्य लागत 24.84 लाख रू0, शासकीय कार्यालयों/भवनां में 05-05 किलो क्षमता के ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लान्टों की स्थापना लागत 72.60 लाख रू0, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विधानसभा अल्मोड़ा की 14 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास लागत 972.04 लाख रू0, बिरोड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण लागत 86.10 लाख रू0, महतगॉव लिफ्ट सिंचाई योजना का पुनरोद्धार लागत 50.59 लाख रू0, पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराना लागत 17.00 लाख रू0, जैनल से डोटियाल मुख्य मार्ग से कुन्हील तक मोटर मार्ग का डामरीकरण लागत 227.27 लाख रू0, पौराणिक कालिका मन्दिर मठखानी के सौन्दर्यकरण लागत 82.62 लाख रू0, जूनियागढ़ी मंदिर के सौन्दर्यकरण लागत 46.60 लाख रू0, पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराना लागत 17.00 लाख रू0, रा0इ0का0 जालली में इण्टर प्रयोगशाला निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, रा0इ0का0 सराईखेत में इण्टर कालेज प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, रा0इ0का0 क्वैराला/सल्ट में इण्टर कालेज प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, स्याहीदेवी मण्डल ग्राम पपोली में मिनी स्टेडियम का निर्माण लागत 99.68 लाख रू0, राजकीय महाविद्यालय सल्ट के भवन निर्माण का कार्य लागत 299.750 लाख रू0, रा0इ0का0 लमगड़ा में अनुरक्षण कार्य लागत 20.00 लाख रू0, रा0इ0का कनरा में इण्टर कालेज प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, झॉकरसैम में स्थल विकास एवं सौन्दर्यकरण लागत 10.00 लाख रू0, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विधानसभ जागेश्वर की 11 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास 257.24 लाख रू0, सोमेश्वर के बड्यूड़ा से थपनिया तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण 240.76 लाख रू0, निरई मोटर मार्ग से ओलिया गॉव लउदमपुर व सूपाकोट तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 42.20 लाख रू0, रा0इ0का0 सोमेश्वर में वृहद् मरम्मत कार्य लागत 30.00 लाख रू0 पिनाकेश्वर महादेव मन्दिर ट्रेकिंग मार्ग में रैन शैल्टर बैंच छतरी का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0, रा0का0जू0हा0 जैनोली में भवन निर्माण लागत 10.00 लाख रू0, रा0इ0का0 ताड़ीखेत में इण्टर कालेज प्रयोगशाला का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0, रा0इ0का0 चौमूधार में 02 कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत 10.00 लाख रू0, रानीखेत में चमड़खान कनोली, सैलापानी मोटर मार्ग का निर्माण लागत 240.76 लाख रू0, रा0इ0का0जू0हा0 जैनोली में भवन निर्माण लागत 56.18 लाख रू0, रा0इ0का0 ताड़ीखेत में प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, रा0इ0का0 चौमूधार में 02 कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत 40.91 लाख रू0, द्वाराहाट में छब्बीसी-बग्वालीपोखर मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 401.00 लाख रू0, द्वाराहाट में कफड़ा-बडे़त-तिपौला मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 286.69 लाख रू0, द्वाराहाट में सिमलगॉव-सुरईखेत मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य लागत 227.02 लाख रू0 है।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, जनपद प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, विधायक सल्ट महेश जीना, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी वन्दना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!