चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ताछला के समीप आल्टो कार सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे 05 लोग सवार थे। सभी लोगो को 108 से chc खाड़ी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार उपरान्त 02 लोगो को 108 से aiims रेफर किया गया।
01 अनिता पुत्री देवेश्वर निवासी – रोतल घमरी उत्तरकाशी ।
02 लक्ष्मी प्रसाद पुत्र देवेश्वर निवासी – उपरोक्त ।
03- सुलोचना देवी पत्नी मोहन मिश्रा निवास- ऊपरोक्त।(aiims ऋषिकेश )।
04 रुद्र देवी पत्नी काशी राम निवासी- उपरोक्त(aiims ऋषिकेश )।
05 केदार दत्त पुत्र मोहन मिश्रा निवासी – उपरोक्त।