उत्तरकाशी के डुंडा के पास एक कार गहरी खाई मे गिर गयी, जिससे दो शिक्षक लापता बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिश्तेदारी में टिहरी जिले के दो शिक्षकों की डुंडा के मांजफ़ गांव से लौट रहे भखडा गांव के पास वेगनाआर कार अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर कर भागीरथी में समा गई।
जिससे दोनों शिक्षक लापता की खबर है। घटना की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित स्थानीय प्रशासन बचाओ एवं खोज मे लगे हैं। हादसा रविवार पौने 11:00 बजे हुआ है।
बागड़ा के पास कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी 2 लोगों के लापता होने की खबर है मौके पर टीम लोकल प्रशासन 108 मौके पर मौजूद है। बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष सरकारी अध्यापक बिजेंद्र जोशी पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष सरकारी अध्यापक बताये जा रहे हैं। राहत और बचाव दल मौके पर ही हैं।