गोपेश्वर। उत्तराखंड में बदरीनाथ राजमार्ग पर आज रविवार सांय को चमोली बाजार के निकट अनियंत्रित होकर यात्रियों की एक कार अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज शाम चार बजे के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। बारिश होने के कारण रास्ता खतरनाक बना हुआ है। जिससे रेस्क्यू में भी दिक्कतें हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में हरेंद्र सेक्टर 11 नोएडा, सुशील अवाना सेक्टर 12, अक्षित चैहान सेक्टर 46, दीपक सेक्टर 27, अरविंद सेक्टर 82, संदीप तंवर सेक्टर 11 (सभी निवासी नोएडा) सवार थे। मृतकों और घायलों के नाम की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद केदारनाथ जा रहे थे।