प्रदेश में भाजपा के 4 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 11 ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा प्रत्याशी बिना मुकाबले जीत गए।
जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उत्तरकाशी से रमेश चौहान, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर से अजय मौर्या और चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी शामिल हैं।
इसी तरह ब्लॉक प्रमुख पदों पर चंपावत से अंचला बोरा, काशीपुर से चंद्रप्रभा, सितारगंज से उपकार सिंह, खटीमा से सरिता राणा, भटवाड़ी से ममता पंवार, डुंडा से राजदीप परमार, जाखणीधार से राजेश नौटियाल, चंबा से सुमन सजवाण, विकासनगर से नारायण ठाकुर, पाबौ से लता देवी और ताकुला से मीनाक्षी आर्य निर्विरोध चुनी गईं।
इस जीत पट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा के अधिकृत चार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों श्री रमेश चौहान जी (उत्तरकाशी), श्री आनंद सिंह अधिकारी जी (चम्पावत), श्री जितेंद्र प्रसाद जी (पिथौरागढ़) एवं श्री अजय मौर्या जी (ऊधमसिंहनगर) और 11 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हमारे संगठन की मजबूती, जनता के अटूट विश्वास और कार्यकर्ताओं के परिश्रम का प्रमाण है।
आप सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लॉक प्रमुखों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने क्षेत्रों में जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।