उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। गुरुवार शाम को तेज बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास नाला उफान पर आ गया। इस दौरान पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा बहकर भी सड़क पर आ गया। पानी ज्यादा बढ़ने पर प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात बदरीनाथ और पांडुकेश्वर बैरियर पर ही रोक दिया है। वहीं, अब जेसीबी सड़क से मलबा हटाने में जुटी है।
बता दें कि बुधवार को भी बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला उफान पर आ गया था। जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसके अलावा पीपलकोटी चाड़ा, मंगरीगाड और टंगणी पुल के पास भी सड़क मलबा आने के कारण बाधित हो गई थी। यहां अब रास्ते खुले हैं, लेकिन खतरा बरकरार है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में 125 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। 25 मार्ग दो जुलाई से बंद थे। लोक निर्माण विभाग ने बंद मार्गों को खोलने की कोशिश में जुटी रही, इसमें 87 मार्ग को खोल दिया गया है, अभी 63 मार्ग खोले जाने बाकी हैं।
जो मार्ग बंद हैं, उसमें 47 ग्रामीण मार्ग हैं। इसके अलावा नौ राष्ट्रीय और राज्य मार्ग शामिल हैं, यह मार्ग पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के हैं। बंद मार्गाें को खोलने के लिए 64 जेसीबी कार्य कर रही हैं।