प्रदेश सरकार के कृषि व कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल आज हरिद्वार भ्रमण के दौरान पतंजलि योगपीठ पहुंचे। यहां पहुंचने पर पतंजलि की ओर से आचार्य बालकृष्ण ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पतंजलि की ओर से जैविक कृषि के क्षेत्र में की जा रही पहल को रेखांकित किया गया।
पतंजलि ने जैविक खेती को बढ़ावा देने को कौशल विकास से जोड़ा है। उल्लेखनीय है कि यह भारत सरकार की ध्वजवाहक योजना है, जिसका उद्देश्य बेहतर आजीविका अवसर जुटाना है।
जैविक कृषि अपनाने को प्रेरित करने के लिए पतंजलि नियमित तौर पर कृषकों वह कृषि से जुड़े समूहों की गोष्ठियां आयोजित करता है। इस सिलसिले में आज राज्य के टिहरी जनपद के कृषकों को इस संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया।
जिले का कृषि विभाग भी समन्वय में रहा। इस अवसर पर मंत्री ने पतंजलि के इस प्रयास की सराहना कर इसके दीर्घ कालीन लाभ की जानकारी दी। राज्य सरकार स्वयं भी काश्तकारों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस क्रम में विकास खंडों को पूर्ण रूप से पहले ही चिन्हित किया जा चुका है।