13.9 C
Dehradun
Sunday, December 7, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डअब रेलवे की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में नकल, संदिग्ध सॉल्वर गिरफ्तार, हरियाणा से...

अब रेलवे की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में नकल, संदिग्ध सॉल्वर गिरफ्तार, हरियाणा से जुड़े तार

रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में बड़ी सेंधमारी सामने आई है। मंगलवार को पटेल नगर थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र में नकल करते हुए एक संदिग्ध सॉल्वर को पकड़ा गया है, जिसके तार हरियाणा से जुड़े होने का खुलासा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए शख्स को पूछताछ के लिए पटेल नगर थाना ले जाया गया है, जहां उसके खिलाफ देर रात तक संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी से पूछताछ करके उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश जारी है।

पुलिस सूत्रों ने शुरुआती जांच के आधार पर आशंका जताई है कि नकल गिरोह प्रश्नपत्र और उत्तरों के आदान-प्रदान के लिए किसी निजी मैसेजिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा था। सीओ सदर अंकित कंडारी का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। आरोपी से जुड़े लिंक खंगाले जा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!