27.5 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्ड86 लाख रूपये की ड्रग्स बरामद, दो नशा तस्कर गिरफ्तार
spot_img

86 लाख रूपये की ड्रग्स बरामद, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर’ एसटीएफ की ‘ए.एन.टी.एफ टीमों (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा जनपद देहरादून एवं चम्पावत क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में दो अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से कमशः 278 ग्राम हीरोईन और 01.208 किलोग्राम चरस को बरामद किया गया है, जिनकी कीमत लगभग 86 लाख रूपये आंकी गयी है।

इस दोनों मामलों की कमशः जानकारी देते हुये एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पहले मामले में थाना नेहरू कालोनी पुलिस क्षेत्र में जोगीवाला बैरियर पर थाना नेहरूकालोनी पुलिस के साथ संयुक्त चैकिंग में एएनटीएफ टीम द्वारा एक अभियुक्त आसिफ कुरैशी कुरैशी पुत्र रईस कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना फरीदपुर जिला बरेली को गिरप्तार कर उसके कब्जे से 278 ग्राम हीरोईन को बरामद किया गया है, जो कि बरेली के ड्रग्स डीलर से खरीदकर देहरादून बेचने हेतु ला रहा था, अब इस मामले में थाना नेहरू कालोनी पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यावाही पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ईनाम की घोषण की गयी है।

दूसरे मामले की जानकारी देते हुये एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि कुंमायूं क्षेत्र में कार्यरत हमारी एएनटीएफ टीम द्वारा द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्र में थाना टनकपुर, चंपावत पुलिस टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ककराली गेट टनकपुर से एक चरस तस्कर दीपक कुमार पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 03, नवाब गंज, आदर्श नगर थाना नवाब गंज जिला बरेली, उम्र 35 व को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कुल 01 किलो 208 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे यह चरस खेतीखान के दादू नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया है। जिसे वो मैदानी जनपदों में विक्रय करता है।

पकडे गये दोनो तस्करों के तार सीधा बरेली उत्तर प्रदेश के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है, जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।

जनपद देहरादून से गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- आसिफ कुरैशी पुत्र रईस कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 23 वर्ष ।

बरामदगी- 278 ग्राम हीरोईन कीमती करीब 84 लाख रूपये।

जनपद चम्पावत से गिरप्तार अभियुक्त का नाम पता- दीपक कुमार पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 03, नवाब गंज, आदर्श नगर थाना नवाब गंज जिला बरेली, उम्र 35 वर्ष ।

बरामदगी- 01 किलो 208 ग्राम अवैध चरस कीमती करीब 2 लाख 50 हजार रूपये।

एएनटीएफ देहरादून टीम व थाना नेहरू कालोनी पुलिस टीम

1. निरीक्षक विपिन बहुगुणा
2. निरीक्षक भवानी शंकर पंत
3. उ०नि० दीपक मैठाणी
4. अपर उप निरी. योगेन्द्र चौहान
5. हे०कां० मनमोहन
6. कां० रामचंद्र सिंह
7. कां० दीपक नेगी
8. कां आमिर हुसैन
*थाना नेहरू कालोनी पुलिस*
1. कां० संदीप कुमार
2. कां० रविन्द्र चौहान
एएनटीएफ कुंमांयू टीम एवं थाना टनकपुर पुलिस टीम
1. निरीक्षक पावन स्वरुप 2. विपिन चंद्र जोशी 3. विनोद चंद्र जोशी
4. जगवीर शरण 5. मनमोहन सिंह 6. महेन्द्र गिरी 7. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
8. आरक्षी इसरार अहमद 9. आरक्षी मोहित जोशी
थाना टनकपुर पुलिस टीम
1- निरीक्षक चेतन रावत
2- ललित पांडे
3- संजीत कुमार
4. मतलूब खान
5. तपेंद्र जोशी
6. आरक्षी उमेश राज

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!