नई टिहरी। चंबा विकासखंड के धारकोट गांव में न्याय पंचायत स्तर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जीत दिलाई है उन्हें वे विकास के रूप में पूरा करेंगे।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दिनेश धनाई एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख चंबा सुमन सजवाण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दिनेश धनाई ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास की पहली सीढ़ी होती है इसलिए नव नियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों को जनता की आशा के अनुरूप पंचायत में विकास कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए जिससे जनता को भी लगे ही उन्होंने सही जनप्रतिनिधि को चुना है। पूर्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए उनसे जो भी सहयोग होगा वे उसके लिए वे जनता के साथ खड़े हैं। प्रमुख सुमन सजवाण ने कहा कि जनता के सहयोग से विकासखंड में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। ग्राम प्रधान धारकोट गीता रावत, क्षेपं सदस्य उत्तम परमार, प्रधान दिखोल गांव रेखा तोपवाल, प्रधान कोटिगाड शीला नेगी, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र राणा, प्रधान गुनोगी सुशील थपलियाल आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेष्ठ उप प्रमुख संजय मैठाणी, जिला सैनिक कल्याण संगठन अध्यक्ष संजय रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष चंबा बलवीर पुंडीर, खंड विकास अधिकारी साकिर हुसैनी, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी आयुष श्रीवास्तव, अपर समाज कल्याण अध्कारी किशन चौहान, सहायक उद्यान अधिकारी रतन सिंह शाह, सहायक खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मोहन घिल्डियाल, सहायक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश थापली, पूर्व ज्ेष्ठ प्रमुख जगमोहन नेगी, कुलवीर राणा, पूर्व प्रधान दिग्पाल सजवाण, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सजवाण, विक्रम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।