UKSSSC Exam Calendar: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C भर्तियों के लिए कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है।
इस कैलेंडर में आयोग ने आने वाले महीनों में निकलने वाली भर्तियों, उनकी विज्ञापन तिथि और परीक्षा तिथि का पूरा शेड्यूल जारी किया है। कुल 14 भर्तियों का उल्लेख इसमें किया गया है।
इसके बाद अभ्यर्थी आसानी से यह जान सकेंगे कि किस भर्ती का नोटिफिकेशन कब आएगा और परीक्षा कब आयोजित होगी।
सबसे अहम बात यह है कि इस कैलेंडर में वन दरोगा, सहायक अध्यापक, सहायक लेखाकार, वाहन चालक, कृषि और विज्ञान से जुड़ी भर्तियां शामिल हैं।