भारत मौसम विज्ञान विभा (IMD) देहरादून ने 28 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ जगहों पर अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा दौर होने की संभावना जताई गई है।
इसी अलर्ट को देखते हुए जनपद चमोली प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 28 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।