भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न भागों में कल 4 अगस्त को भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है।
इसके अंतर्गत नैनीताल जनपद को भी सम्मिलित करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए जनपद प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
कल सोमवार 4 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत तथा पिथौरागढ़ के 3 ब्लॉक में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल और आगनबाड़ी केंद में अवकाश रहेगा। डीएम द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम चेतावनी के क्रम में दिनांक 04.08.2025 (सोमवार) को पिथौरागढ़ जिले के विकास खण्ड, डीडीहाट धारचूला एवं मुनस्यारी में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।