प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के सीमांत गांव उत्तरकाशी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवासस्थल मुखबा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना की। पीएम ने 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने हर्षिल की खूबसूरत वादियों का दीदार किया।
पीएम ने मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का निहारा। इसके बाद पीएम ने हर्षिल में ट्रैकिंग व बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया।
पीएम मोदी ने बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता का लिया आनंद
पीएम नरेंद्र मोदी मुखबा में कर रहे मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना। ढोल रणसिंगे के साथ हो रही पूजा।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
देखें हर्षिल से लाइव
देखें मुखबा से लाइव
चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बृहस्पतिवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल की यात्रा पर आ रहे हैं। पीएम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पर आएंगे।
यहां से वह एमआई-17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरेंगे। सबसे पहले वह शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन करेंगे और इसके बाद वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ वहां मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन प्रवास स्थल के गंगा मंदिर में 20 मिनट तक पूजा करेंगे। सुबह 9:30 बजे से 9:50 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना करेंगे। पूजा कराने वाले और गर्भगृह में मौजूद रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को भी तय किया गया है।
केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों को छोड़कर जिला व पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है। पीएम मोदी की सुरक्षा में हर्षिल-मुखबा में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित सात आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी व 16 सीओ तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त तीन कंपनी पीएसी सहित करीब सात हजार पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनाती रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डीजीपी दीपम सेठ ने मुखबा-हर्षिल में वीवीआईपी रूट का निरीक्षण कर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। पीएम का बृहस्पतिवार को हर्षिल- मुखबा में भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ में मुखबा-हर्षिल सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के साथ ही वीवीआईपी रूट का निरीक्षण किया।
डीजीपी ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारियों, ड्यूटी प्रभारियों, पुलिस बल, बैरिकेडिंग, रूफटॉप ड्यूटी व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए।
गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी इस उत्सुकता को साझा किया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुखबा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत-बहुत उत्सुक हूं। यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक महात्मय और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं, यह विरासत भी और विकास भी के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुझे प्रसन्नता है कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।
इससे जहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं होम स्टे सहित कई स्थानीय व्यवसायों को भी फलने-फूलने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। पीएम की इस पोस्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि प्रधानमंत्री का प्रदेशवासियों की ओर से मुखबा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में देवभूमि के धार्मिक स्थल का पुनर्विकास हो रहा है। शीतकालीन यात्रा के माध्यम से हमारी डबल इंजन की सरकार प्रदेश की आर्थिकी सशक्त करने के लिए सतत क्रियाशील है।