पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की धर्मपत्नी रजनी भंडारी को शासन द्वारा चमोली जिला पंचायत प्रशासक पद से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी को चार्ज देने के आदेश जारी किए हैं।
इस संबंध में सचिव पंचायतीराज चंद्रेश यादव ने आदेश जारी किए हैं। शासनादेश से रजनी भंडारी और बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी को बड़ा झटका लगा है।