22.8 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डएम्स, ऋषिकेश से ड्रोन से ब्लड कंपोनेंट नई टिहरी भेजे
spot_img

एम्स, ऋषिकेश से ड्रोन से ब्लड कंपोनेंट नई टिहरी भेजे

एम्स, ऋषिकेश की नियमित ड्रोन सेवा के तहत शुक्रवार को ब्लड कंपोनेंट जिला अस्पताल, नई टिहरी भेजे गए।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एम्स, ऋषिकेश द्वारा ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से विभिन्न अस्पतालों के लिए नियमित ड्रोन सेवा जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला राजकीय अस्पताल, नई टिहरी में ब्लड कंपोनेंट भेजे गए।

शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश की ड्रोन सेवा को उप निदेशक ले. कर्नल अमित परासर ने नई टिहरी जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया।
संस्थान की ड्रोन सेवा के नोडल अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र गैरोला ने बताया कि इस दौरान ब्लड कंपोनेंट (एक यूनिट प्लेटलेट्स, दो यूनिट आरबीसी) अस्पताल को भेजी गई। ब्लड कंपोनेंट की सुरक्षा के तहत कोल्डचेन के साथ इसका कुल वेट 1.8 केजी. था।
एम्स हेलीपैड से पूर्वाह्न 11.52 बजे ड्रोन सेवा को रवाना किया गया। फ्लाइट 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 12.25 बजे जिला चिकित्सालय, नई टिहरी गढ़वाल पहुंची।

एम्स की ड्रोन हेल्थ सर्विसेस के नोडल ऑफिसर डॉ. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि एम्स ऋषिकेश राज्य, केंद्र सरकार व संस्थान की टेलीमेडिसिन सेवा के सहयोग से ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिसिन, रक्त संबंधी जरुरतों को पूरा करने, चारधाम यात्रा के समय आपात स्थितियों व हाई एल्टिट्यूड मेडिसिन पहुंचाने के लिए सीएचसी सेंटर,जिला अस्पतालों व अन्य दुर्गम क्षेत्रों की मैपिंग योजना पर कार्य कर रहा है ।
इस दौरान ड्रोन सेवा टीम के सदस्य ममता रतूड़ी, शिवानी भट्ट, ऋषभ कोटियाल ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!