राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में जी-20 (भारत 2023 India) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का सुभारंभ प्राचार्य प्रो डी पी एस भंडारी, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो एम एम एस नेगी, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग,एस आर टी परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल, संदर्भदाता के रूप में डॉ डी एस तोपवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर, रक्षा अध्ययन विभाग, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल, डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ वी पी सेमवाल आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्र छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया, अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य प्रो डी एस भंडारी द्वारा जी 20 की भूमिका एवं उदेश्य पर विस्तार से वर्णन किया गया, डॉ डी एस तोपवाल द्वारा ब्लू इकोनॉमी पर विस्तार से जानकारी दी गई, प्रो एम एम एस नेगी द्वारा भारत द्वारा G-20 सम्मेलन के कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई, ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा।
कार्यशाला का आयोजन डॉ दिनेश कुमार वर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा एवम डॉ कमलेश पांडेय द्वारा किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो आर के त्यागी, डॉ संजीव नेगी, डॉ रजनी गुसाईं, डॉ ए एम पैन्यूली, डॉ आशा डोभाल, डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ सुशील कुमार कगड़ियाल, डॉ हर्ष नेगी, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ हेमलता, डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ आरती खंडूरी एवं अन्य सभी प्राध्यापक – प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
प्रतिभागी छात्र – छात्राओ में से अमन,प्रियंका, सुभम, वंदना,मयंक, आरती,नासिका,मोनिका सहित लगभग 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमे वक्ताओं के साथ डॉ गुरुपद गुसाईं द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई,क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित कुमार, एम ए तृतीय सेमेस्टर,द्वितीय स्थान पर धनराज बी ए प्रथम सेमेस्टर, तथा मोहित राणा बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर पूजा बी ए प्रथम सेमेस्टर प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रो डी पी एस भंडारी द्वारा सभी विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।