19.2 C
Dehradun
Wednesday, January 15, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डदेहरादूनकोरोना काल के दर्द को बयां करती फिल्म ‘वापसी’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म

कोरोना काल के दर्द को बयां करती फिल्म ‘वापसी’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म


देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में शार्ट फिल्म फेस्टिवल “प्रतिबिम्ब” का आयोजन


कोरोना महामारी के दौरान आम आदमी के हालात को बयां करती देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की शॉर्ट फिल्म “वापसी” ने ‘प्रतिबिम्ब’ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया|वहीं, दून बिज़नेस स्कूल की फिल्म “आसमान” ने दूसरा और दून यूनिवर्सिटी की फिल्म “ज़िन्दगी” ने तीसरा स्थान हासिल किया| 
               

मंगलवार को मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की ओर से शार्ट फिल्म फेस्टिवल “प्रतिबिम्ब” का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून और आसपास के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने हिस्सा लिया|फिल्म फेस्टिवल के लिए तकरीबन 30 फिल्मों को एंट्री मिली थी, लेकिन प्रीमियर के बाद बेहतरीन 10 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया, जिनमें फिक्शन सहित सम सामायिक विषयों और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में शामिल की गयीं थीं|

मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग के दौरान  प्रदर्शित की गयी फिल्मों से जुड़े विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों के सभी छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे| इस दौरान प्रोडक्शन हाउस द ड्रॉइंग हाउस के संस्थापक सौम्य मोहन शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर वेबिनार के माध्यम से जुड़े और छात्रों की मेहनत की तारीफ़ करते हुए उनकी फिल्मों से जुड़ी समझ को शानदार बताया|

इस दौरान फिल्मों को अदाकारी, निर्देशन, छायांकन और कॉन्सेप्ट के आधार पर परखा गया, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की फिल्म ‘वापसी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के ख़िताब से नवाज़ा गया| फिल्म ‘वापसी’ में आम आदमी के कोरोना काल के दर्द को फिल्मांकित किया गया है| वहीं, दून बिज़नेस स्कूल की फिल्म ‘आसमान’ को दूसरा स्थान हासिल हुआ, जबकि दून यूनिवर्सिटी की फिल्म ‘ज़िन्दगी’ को तीसरा पुरस्कार मिला|

विजेता टीम को दस हज़ार रुपये जबकि दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः पांच हज़ार और तीन हज़ार रुपये प्रदान किये गए|इसके अलावा ‘वापसी’ फिल्म के मुख्य कलाकार वंश रावत को बेस्ट एक्टर (मेल) और ‘ज़िन्दगी’ फिल्म की एक्ट्रेस योगिता भट्ट को बेस्ट एक्टर (फीमेल) चुना गया|

समारोह के दौरान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल, चीफ ऑडिटर डॉ. संदीप विजय, डीन एकेडेमिक्स डेवलपमेंट एंड इनोवेशन  डॉ. संदीप शर्मा और स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या और मशहूर एनिमेटर गौरव गुसाईं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और छात्र उपस्थित रहे|  
 
   

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!