9.9 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डएसटीएफ ने की अपनी हिट लिस्ट में से 24 वें कुख्यात इनामी...

एसटीएफ ने की अपनी हिट लिस्ट में से 24 वें कुख्यात इनामी अपराधी की गिरफ्तारी

🔸 कुख्यात गौ तस्कर की गिरफ्तारी पर घोषित था, 25 हजार रुपए का इनाम।।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए थे, जिस क्रम में कल रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के फरार 25000 रु.के ईनामी अपराधी कासिम को दरुऊ चौक थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार इनामी अपराधी कासिम थाना किच्छा के मु0अ0सं0 509/2022, धारा 3/5/11(1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम में पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था। यह अभियुक्त इतना शातिर था की इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा घोषित किया गया था।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से इस इनामी अपराधी कासिम की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ टीम द्वारा किच्छा में डेरा डाले हुए थी, लगातार प्रयासों के पश्चात इस कुख्यात इनामी अपराधी की स्टेप टीम द्वारा गिरफ्तारी करने के पश्चात कासिम को कल देर रात्रि में थाना किच्छा में दाखिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमें लगातार कार्य कर रही है।

एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह तथा सर्विलांस में एएसआई प्रकाश भगत की प्रमुख भूमिका रही।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण;-
कासिम पुत्र मौ0 हुसैन निवासी वार्ड नंबर 15 कसाई मोहल्ला किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 22 वर्ष।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0 509/ 2022, धारा 3/5/11(1) गौवंश संरक्षण अधिनियम व 11 (घ)पशु क्रूरता अधिनियम, चालानी थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर।

गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम-
1.उ0निरी0 विपिन चंद्र जोशी
2.उ0निरी0 बृजभूषण गुरुरानी .
3.अ0उप0निरी0 प्रकाश भगत
4.मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह
5.मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
6.आरक्षी वीरेंद्र सिंह
7.आरक्षी किशोर कुमार

  1. आरक्षी सुरेंद्र सिंह
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!