9.2 C
Dehradun
Thursday, January 2, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डएसटीएफ द्वारा लेखपाल परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

एसटीएफ द्वारा लेखपाल परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पूर्व में यू0के0एस0एस0सी0 द्वारा आयोजित परीक्षाओ में बडे पैमाने पर अनियमितता पाये जाने पर मुख्यमन्त्री द्वारा परीक्षा लीक करने वाले माफियों के विरूद्व जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाये जाने हेतु सर्व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था।

चेयरमैन, यू0के0पी0एस0सी0 द्वारा भी पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही परीक्षाओ मेे सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु अनुरोध किया गया था। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित समस्त परीक्षाओं पर कडी निगरानी रखने हेतु एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड को निर्देशित किया गया था।

एस0टी0एफ0 द्वारा उक्त निर्देशो के क्रम में परीक्षा सम्बन्धी प्रत्येक सूचना को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त क्रम में एस0टी0एफ0 को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा *लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 08 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र* परीक्षा से पूर्व लीक कर कतिपय अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था। उक्त सूचना की पुष्टि हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा विस्तृत जाॅच की गई एवं जाॅच में आरोपो की पुष्टि होने पर उनके द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2023 जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में मु0अ0स0 12/23 धारा 409,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 पंजीकृृत कराया गया।* उक्त विवेचना में कार्यवाही करते हुये एस0टी0एफ0 द्वारा *निम्न अभियुक्तों को गिरतार किया गया है। *

1. संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार
2. राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार,
3. संजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार,
4. रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार

अपराध का तरीकाः- लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा विगत 08.01.2023 को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 द्वारा कार्य किया गया था। उक्त अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चर्तुवेदी ने अपने कार्यालय से स्वॅय की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल व संजीव को उपलब्ध कराया। इसके एवज में संजीव चर्तुवेदी व रितु को नगद धनराशि देकर, उक्त प्रश्न पत्र संजीव तथा राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बाॅट कर उनको उ0प्र0 बिहारीगढ के पास स्थित माया अरूण रिजार्ट एंव ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार व अन्य स्थानों में पढाया। विवेचना में वर्तमान तक लगभग 35 अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना संज्ञान में आया है विवेचना प्रचलित है अन्य अभियुक्तो एवं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जीत धनराशि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, श्री आयुष अग्रवाल द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि यदि उक्त परीक्षा की अनियमितता सम्बन्ध में कोई भी जानकारी है तो स्वॅय या मोबाईल के द्वारा सूचना दे सकता है जिनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी

01 अभियुक्ता की गिरफ्तारी व लाखो की नकदी और चैक बरामद
’’लेखपाल/पटवारी परीक्षा लीक प्रकरण में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा ताबडतोड कार्यवाही को आगे बढाते हुऐ 01 अभियुक्ता की गिरफ्तारी व लाखो की नकदी और चैक बरामद।’’
आज दिनाॅक 12.01.2023 को साॅय 04ः00 बजे हुई प्रेस वार्ता में लेखपाल पटवारी परीक्षा लीक के अभियोग के सम्बन्ध में 04 अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं 22,50,000 रूपये बरामद करने की प्रेस रिलीज की गई थी।
एस0टी0एफ0 की टीमो द्वारा उक्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग, आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखो की नकदी, बैंक के ब्लैंक चैक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये।
वर्तमान में विवेचना में अभियुक्तों से पूछताछ कर तथ्यों एवं साक्ष्यों का सकंलन एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
बरामदगी विवरण

  1. राजपाल:- 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
  2. संजीव:- 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
  3. रामकुमारः- 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति

*( अभियोग में कुल गिरफ्तारी:- 05, कुल बरामदगी 41,50,000 /- रूपये, *

बरामदगी का विवरण
आउट प्रश्न पत्र की प्रतियां एवं प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 22,50,000 रू0 अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी की अभिरक्षा से।

टीम का विवरणः-

  1. अपर पुलिस अधीक्षक, श्री चन्द्रमोहन सिहं
  2. पुलिस उपाधीक्षक, श्री नरेन्द्र पन्त
  3. नि0 प्रदीप राणा
  4. नि0 यशपाल बिष्ट
  5. उ0नि0 उमेश कुमार
  6. उ0नि0 नरोत्तम बिष्ट
  7. उ0नि0 धमेन्द्र रौतेला
  8. उ0नि0 याजवेन्द्र बाजवा
  9. उ0नि0 दिलबर नेगी।
  10. का0 कादर खान
    समस्त एस0टी0एफ0 टीम
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!