आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक व महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्राचार्य डॉक्टर डीपीएस भंडारी के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें एनएसएस की तीनों इकाइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एनएसएस के स्वयंसेवीयो को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर ड़ीपीएस भंडारी ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने पर बल दिया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को महाविद्यालय में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने को कहाॅ साथ ही छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया।
सिंगल यूज प्लास्टिक के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार कगड़ियाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही डॉ बीपी सेमवाल द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित कर कर गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी गुसाई द्वारा सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
इसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने कला संकाय वह महाविद्यालय परिसर मैं सघन सफाई अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ अरविंद पैन्यूली, डॉ सत्येंद्र ढौडियाल, डॉ नवीन रावत, डॉ श्रद्धा, डॉ इंदिरा जुगराण, डॉक्टर डीएस तोपवाल, डॉ बी डी एस नेगी के साथ ही अंकित, मानसिंह, सरिता भट्ट आदि उपस्थित थे।