ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग, गूलर के पास 01 वैगनार सडक से लगभग 20-25 मीटर खाई मे गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। कार मे 03 लोग पति-पत्नी व इनका बच्चा सवार थे जो दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे थे। इसका रेस्क्यू एसडीआरएफ व्यासी व गूलर चौकी द्वारा किया गया।
मौके पर 108 द्वारा महिला को फस्ड ऐड देने के बाद सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले गये व महिला का पति व बच्चा सुरक्षित हैं।
1-अमित पुत्र रोहतास उम्र-36 वर्ष,पता-370/5 अमर कलोनी दक्षिण दिल्ली गोकुल
2-अम्बिका पत्नी अमित, उम्र-33 वर्ष
3-दिव्याश पुत्र अमित उम्र-3 वर्ष
वैगनार-DLSCR-2870