भारत ने महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी।
जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से पहले रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके बाद स्मृति मंधाना ने नाबाद 51 रन बनाकर मैच जिता दिया। इस तरह महिलाओं ने भारत की पुरुष टीम को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-फोर में मिली हार का बदला भी ले लिया।
महिला एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच है। दोनों टीमें पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल में भिड़ रही हैं। भारत ने सबसे ज्यादा छह बार यह टूर्नामेंट जीता है, जबकि श्रीलंका की टीम चार बार फाइनल में हार चुकी है।
पुरुष एशिया कप का खिताब जीतने के बाद श्रीलंका की महिला टीम भी यह टूर्नामेंट जीतना चाहेगी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा है।
श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 65 रन बनाए हैं। सातवीं बार महिला एशिया कप जीतने के लिए भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य है। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 18 रन इनोका रणवीरा ने बनाए। वहीं, भारत के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट झटके।