ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग NH 58 आज सुबह बचेलिखाल के पास धौलाधार के समीप मलवा आने से अवरुद्ध हो गया था। जिसे अब मलबा हटाने के बाद यह राजमार्ग खोल दिया गया है।
ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग यातायात हेतु सुचारू हो गया है। आज सुबह राजमार्ग पर भारी मात्रा में बोल्डर मलबा आ गया था। एनएच की टीम द्वारा अब मार्ग को सुचारू कर दिया गया है।